संता एक बार पीसीओ पर फोन करने गया. वहां पहुंचते ही उसने आव देखा न ताव, पीसीओ संचालक बंता को जोरदार दो थप्पड़ रसीद कर दिए.
बंता ने रुआंसी आवाज में पूछा: मैंने आखिर कौन सी ऐसी गलती कर दी? जो तुमने…
इतना बोलने के साथ ही संता ने मासूमियत से जवाब दिया: देखो यार, ऐसा है कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. यह आपने ही लिखा है कि ‘डायल करने से पहले 2 लगाएं.
No comments:
Post a Comment