Tuesday, 27 September 2016

एक आदमी बाबा के पास जाता है.........

मैं लड़कियों की Driving के हरगिज़ खिलाफ नहीं,

लेकिन एक्सीडेंट के समय ब्रेक मारने की जगह चीख मारना..,
ये कहाँ का इंसाफ है ....😜😝😛



पत्नि मायके से वापिस आयी ...... 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा😂😂😂

पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो .....?? 😯,,!!!!
पति--- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुए करो

😮😮😜😜😜



 एक पत्नी बड़ी शक्की थी।😀😀😈
जब भी कहीं से उसका पति घर लौटता, तो वह उसकी जांच-पड़ताल करती।
🙄
अगर पति के कपड़ों पर कोई बाल भी दिखाई दे जाता तो वह आसमान सिर पर उठा लेती।
.
.
एक बार पति के कपड़ों पर बाल का नामोनिशान न देखकर भी वह फूट-फूटकर रोने लगी।😅
.
.
.
.
.
बोली- तो अब गंजी औरतें भी.. नहीं छोड़ी तुमने.!😜😜😜😜😝😝😝😝😂😂😂



एक आदमी बाबा के पास जाता है.
आदमी : बाबा कभी कभी रात को अचानक नींद खुल गइ तो देखता हूं के, बीवी का चेहरा नूर से चमक रहा है.
रौशनी इत्ती होती के चादर के उपर से किरणे दिखती.
ये कैसा नूर है बाबाजी..!!
बाबा : अबे अपने मोबाइल को पासवर्ड डालके रख, फोन चेक करती है वो तेरा…!!
😅😅😅

No comments: