Friday, 27 February 2015

संता जब भी कपड़े धोता बारिश होने लगती. एक दिन बहुत अच्छी धूप निकली. उसने भगवान का शुक्रिया किया और सर्फ लेने के लिए घर के पास वाली दुकान की ओर चलने लगा.
वह बीच रास्ते में ही पहुंचा था कि अचानक जोर-जोर से बादल गरजने लगे. उसने फटाफट आसमान की तरफ मुंह उठाया और कहने लगा….अरे-अरे पानी मत वेस्ट करो, मैं तो बिस्किट लेने जा रहा हूं.

No comments: