Friday, 27 February 2015

पति-पत्‍‌नी में लड़ाई हो रही थी. पति ने सोचा इस रोज-रोज के झगड़े से तो बेहतर है आत्महत्या की जाए.
वह बाजार से जहर लेकर आया और खा लिया, लेकिन मरा नहीं.
पत्नी (गुस्से में) : हजार बार समझाया है कंपनी की चीज लिया करो. समझ तो तुम्हारे अंदर है नहीं. अब देखों पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ.

No comments: