आजकल
जहाँ भी देखो
"आप कैमरे की नजर में हैं"
यह बोर्ड नजर आता देख
हमारे मोहल्ले के
एक शरारती बच्चे के दिमाग में
अजब ही ख्याल आया
उसने यह बोर्ड निकालकर
"सार्वजनिक मुत्रालय" मे जा लगाया
कुछ देर बाद
अचानक नेताजी ने
जैसे ही किया "अंदर गमन"
बैरंग बाहर निकले तो थे "तमातम"
बोले, हाय राम
शरम करते थोड़ा
विपक्ष ने हमे कहीं का न छोड़ा
इसे हम
सड़क से संसद तक उठायेंगे
जरूरत पड़ी तो
विपक्ष की इस साजिश की
जाँच सीबीआई से करवायेंगे
कैमरे की नजर तो क्या
पूरा का पूरा कैम्रेरा ही
"नजरबंद " करवायेंगे।
जहाँ भी देखो
"आप कैमरे की नजर में हैं"
यह बोर्ड नजर आता देख
हमारे मोहल्ले के
एक शरारती बच्चे के दिमाग में
अजब ही ख्याल आया
उसने यह बोर्ड निकालकर
"सार्वजनिक मुत्रालय" मे जा लगाया
कुछ देर बाद
अचानक नेताजी ने
जैसे ही किया "अंदर गमन"
बैरंग बाहर निकले तो थे "तमातम"
बोले, हाय राम
शरम करते थोड़ा
विपक्ष ने हमे कहीं का न छोड़ा
इसे हम
सड़क से संसद तक उठायेंगे
जरूरत पड़ी तो
विपक्ष की इस साजिश की
जाँच सीबीआई से करवायेंगे
कैमरे की नजर तो क्या
पूरा का पूरा कैम्रेरा ही
"नजरबंद " करवायेंगे।
No comments:
Post a Comment