Saturday, 7 March 2015

तुझसे पहले तेरी माँ ने सौदा कर लिया ..............

एक रात मैं अपने कमरे में सो रहा था,
के आहट से मेरी आँख खुल गई !
सामने यमदूत को खड़े देखा
घबरा के पूछा के यहाँ कैसे
यमदूत ने कहा के तेरी माँ को लेने आया हूँ।
मै घबरा गया, दिल बैठ गया आँखें नम हो गई।
मैंने कहा एक सौदा करते हैं मुझे ले जाओ पर मेरी माँ की ज़िन्दगी बख़्श दो।
पर यमदूत मुस्कुराया और कहा,लेने तो तुझे ही आया था।
पर तुझसे पहले तेरी माँ ने सौदा कर लिया !!!

No comments: