Wednesday, 4 March 2015

तुम कहां थे...........

वकील (मुजरिम के दोस्त से)- जब अपराधी ने चाकू मारा था उस समय तुम कहां थे?
 

दोस्त- जी, उस समय मैं दस-पंद्रह कदम दूर था।
 
वकील - क्या तुमने वो फासला अपने कदमों से नापा था?
 
दोस्त - जी हां!
 
वकील- ऐसा करने की तुम्हें क्या जरूरत थी?
 
दोस्त- क्योंकि, मुझे मालूम था की किसी दिन कोई मूर्ख मुझसे यह प्रश्न पूछेगा। 

No comments: