Monday, 14 March 2016

कभी शादी नहीं करुंगा

संताः मैं जिंदगी में कभी शादी नहीं करुंगा बंताः और अगर तुम्हारे घर में और किसी ने कर ली तो संताः अपने बच्चों को भी मैं यही सीख दूंगा.... एक गधे ने संता को मारा और भागने लगा संताः गधे के पीछे उसे पकड़ने दौड़ा रास्ते में संता को जेबरा मिल गया संताः जेबरा को पीटते हुए, साला ट्रैक सूट पहन कर मुझे उल्लू बनाता है..... संता मैसूर पैलेस घूमने गया टूरिस्ट गाइडः सर इस कुर्सी पर मत बैठिए यह टीपू सुल्तान की है संताः अरे यार तुम चिंता मत करो जब वो आएगा तो मैं उठ जाउंगा..... 

No comments: