Monday, 14 March 2016

गब्बर सिंह- अरे ओ सांभा, रामगढ़ गए थे,

गब्बर सिंह- अरे ओ सांभा, रामगढ़ गए थे, क्या लाए चावल-चना-गेहूं, बताओ। सांभा- सर, अब चावल-चना-गेहूं क्या लूटना। अब तो बैंक लूटने का जमाना है। सारा कैश वहीं होता है। हम बैंक लूटेंगे। गब्बर सिंह- अरे ओ कालिया, बैंक लूटना हो, तो भी बंदूक, घोड़े चाहिए, बंदूक घोड़े और लाओ, सारे डकैत मिलकर बैंक लूटेंगे। सांभा- सर आप अब बिलकुल अपडेट नहीं रहते, बैंक अब पुराने स्टाइल से नहीं लूटे जाते। बैंक लूटने की नई तकनीक है। इसमें बिलकुल सेफ तरीके से लोन लूटकर बंदा निकल लेता है। गब्बर सिंह-पर हमने तो सुना है कि बैंक लोन देने के लिए गारंटी मांगते हैं। सांभा- सर पहले बैंक लोन गारंटी मांगते थे, अब ना मांगते। माल्या के बैंकरों ने गारंटी नहीं मांगी, सिर्फ सुपर-हॉट मॉडलों वाले कैलेंडर मांगे। कई मामलों में लोन गारंटी के बदले नहीं मॉडलों के कैलेंडरों के बदले दिया गया। वाऊ- गब्बर सिंह, सांभा, कालिया और पूरा गिरोह अब ऐसे सौंदर्य-प्रेमी बैंकरों की तलाश और कैलेंडर छपवाने में जुट गया है। बैंक लूटें, वैसे नहीं, ऐसे। सबसे ज्यादा ये बनाते हैं पत्रकार ने पूछा विजय माल्या से आप बीयर, व्हिस्की, रम में से सबसे ज्यादा क्या बनाते हैं। माल्या ने एकदम सच्ची बताया- जी सबसे ज्यादा तो हम बेवकूफ बनाते हैं। 17 बैंकों के अफसर विजय माल्या ने पुरानी डॉन फेम अमिताभ बच्चन और नई डॉन फेम शाहरुख खान को फोन करके कहा-मैं दौड़-झपट में तुमसे आगे निकल गया हूं। शाहरुख खान ने कहा-ना, ना, ना 13 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ़ रही थी। विजय माल्या ने बताया-शटअप सिर्फ 13, मुझे देखो, 17 बैंकों के अफसर मेरी तलाश में घूम रहे हैं। एक-एक पाई हर बैंक को अपनी खिंचाई से परेशान विजय माल्या ने बयान जारी किया है-हर बैंक को एक-एक पाई दी जाएगी। 17 बैंकों को एक-एक पाई दी जाएगी। बैंक चाहें, तो अभी ऑनलाइन हर बैंक के खाते में 1-1 पाई यानी सारे बैंकों को कुल 17 पैसे ट्रांसफर करवा दूं।

No comments: