Sunday, 20 March 2016

सफेद बाल...


पति - आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी - अरे वाह! कैसे पहचाना?
पति - कुछ नहीं, जब तुम बनाती थीं तो खाने में काले बाल निकलते थे, आज सफेद निकला है।
पति घर में पुराने कागजात देख रहा था, तभी उसके हाथ में बीवी की बारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया। नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है। 
लिखा था- “मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा”!

वह बोलती है कि मुझे नया स्मार्टफोन दिला दो। उसे क्या मालूम हम अब भी पुराने 1100 की बैटरी में कागज फंसाकर काम चला रहे हैं।

No comments: